कार्यालय / न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन, उत्तराखण्ड, 12 तिलक रोड, नियर बिन्दाल ब्रिज, देहरादून, फोन न.- 0135-2727981 आपका स्वागत करता है !
  • CM of Uttarakhand

    श्री पुष्कर सिंह धामी
    मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड

दिव्यांगजन योजनायें
External Link Image Not Found Image Not Found
Image 1 Image 2 Image 4 Image 5 Image 4 Image 5 Image 5 Image 6


दिव्यांगजनों के सम्बन्ध में सांख्यिकीय विश्लेषण

राज्य में दिव्यांगजनों का अध्यावधिक विवरण वर्ष 2011 के जनगणना पर आधारित है। इसके अनुसार राज्य में कुल जनसख्या 1,01,16,572 के सापेक्ष 1,85,272 दिव्यांगजन है जो कुल जनसंख्या का 1.83 प्रतिशत है । वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार राज्य में दिव्यांग व्यक्तियों का श्रेणीवार विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:- Image 1स्रोत - जनगणना निदेशालय


उपरोक्त 185272 दिव्यांगजनों में से 102787 (55.5%) पुरूष तथा 82485 (44.5%) स्त्री है तथा 134097 (72.4%) व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र तथा 51175(27.6%) व्यक्ति शहरी क्षेत्रों में निवासरत है। उपरोक्त में से 51,872 (28%) दिव्यांग व्यक्ति 20 वर्ष से कम आयु के है। वर्ष 2001 की तुलना में यद्यपि कुल दिव्यांगजनों की संख्या में कमी हुई, है तथापि वर्ष 2011 की जनगणना के साथ जनपदवार तुलनात्मक अध्ययन करने पर यह पाया जा रहा है कि जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल में दिव्यांग व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इससे यह प्रतीत होता है कि कई दिव्यांगजन पर्वतीय क्षेत्रों से मैदानी क्षेत्रों की ओर निवास हेतु स्थानांतरित हुये होंगे। उक्त तुलनात्मक विवरण का चित्रीकरण ग्राफ में दिया गया है:
Image 2 Image 3